आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला बजट

रेल बजट 2016-17

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरूवार को लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट का स्वागत किया है। उन्होंने इस बजट को रेलवे के कायाकल्प की दिशा में एक ठोस कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने देश के साथ-साथ राजस्थान की आवश्यकताओं को भी पूरा करने की दिशा में इस बजट को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार की तुलना में मौजूदा सरकार में राजस्थान को रेल बजट में आवंटन में 186 प्रतिशत की औसत वृद्धि हुई है। पिछली केंद्र सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के लिए प्रतिवर्ष करीब 682 करोड़ रुपए आवंटित हुए, जबकि वर्तमान सरकार में यह औसत राशि बढ़कर करीब 1952 करोड़ रुपए हो गई।

श्रीमती राजे ने कहा कि यह बजट रेलवे के ढांचागत बदलाव, आधुनिकीकरण, रेल क्षमता में विस्तार, यात्रियों की संतुष्टि, स्वच्छता और बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए एक बड़़ी पहल है। रेल मंत्री ने राज्य सरकारों को साथ लेकर उनकी जरूरतों के अनुरूप रेलवे के विस्तार का जो नवाचार किया है वह काबिले तारीफ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रेल बजट आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला है। बजट में शामिल रेलवे को दुर्घटना रहित बनाने, टेªनों की गति बढ़ाने और आर्थिक स्थिति मजबूत करने जैसे मिशन भारतीय रेल को नया रूप देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल बजट में राजस्थान का पूरा ध्यान रखा गया है। पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार की तुलना में मौजूदा सरकार ने रेल बजट में राजस्थान को अधिक बजट दिया है। मौजूदा रेल बजट में राजस्थान में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए 2802 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो स्वागत योग्य है।

जयपुर, 25 फरवरी 2016

Announcements for Rajasthan in Railway Budget 2016-17

Amount in Rs. Crore

Total OutlayTotal OutlayTotal OutlayTotal OutlayTotal OutlayTotal OutlayTotal OutlayTotal Outlay% increase
2009-102010-112011-122012-132013-142014-152015-162016-1715-16 vs 16-17
808.2620.9799.9597.0585.75422511280215%
S. No.Name of SurveyPlan HeadAllocationApprox. Length (Km)Cost (Rs in Cr)
Survey
1Bikaner-JaipurDL3501.37
2Jalore-Sirohi Rd. - UdaipurNL1500.23
3Bilara-BarNL470.07
4Ratangarh-FatehpurNL360.5
5Sardarshahar -Taranagar-RajgarhNL1000.15
6Sardarshahar –Suratgarh (Gajsinghpur)NL1150.17
New Work
1Jaisalmer-BhabbharNLEBR (Partnership)3395000
2Parbatsar-KishangarhNLEBR (Partnership)45900

New ROB/RUB Sanctioned

2016-17 
ROBRUB/Subways
744
Details of ROB/RUBROB/ RUB/ SubwayNo. of ROBs/ RUBs
Idgarh-Bandikui- Subways in lieu of level crossings Nos. 85Subway1
Mathura-Alwar- Subways in lieu of level crossings Nos. 54,58,59,94Subway1
Mathura-Alwar- Road over bridge in lieu of level crossing No. 95ROB1
Jaipur Division- Subways in lieu of level crossings on Bandikui-Alwar sections- 9 Nos. Subway9
Idgarh-Bandikui- Subways in lieu of level crossings Nos. 31,50,53,69,74Subway5
Mathura-Alwar- Subways in lieu of level crossings Nos. 99,102,108Subway3
Jaipur Division- Subways in lieu of level crossings on Bandikui-Alwar sections- 5 Nos.Subway5
Jaipur Division- Subways in lieu of level crossings on Bandikui-Alwar (5 No.) & Agra Fort-Bandikui sections (1 No)Subway6
Bheslana-Khandel- Road over bridge in lieu of level crossing No. 142 in Rewari-Phulera ChordROB1
Phulera-Merta Road- Road over bridge in lieu of level crossing No. 1 between Phulera-Sambhar LakeROB1
Jaipur-Sawaimadhopur- Road over bridge in lieu of level crossing No.70 with subway at SitapuraROB+ Subway1
Kota-Ruthiyai- Road over bridge in lieu of level crossing No. 38 between Baran-ChhajawaROB1
Hanumangarh-Loharu- Road over bridge in lieu of level crossing No. 265ROB1
Idgarh-Bandikui- Subways in lieu of level crossings Nos. 56, 80Subway2
Idgarh-Bayana- Subways in lieu of level crossings Nos. 12,13,15Subway3
Kota-Mathura- Road over bridge in lieu of level crossing No. 116 between Gurla-Keshorai PatanROB1
Subways in lieu of level crossings No.74-I and 83-III on Bathinda-SuratgarhSubway2
Hisar-Sadalpur- Subways in lieu of level crossings No. 61A, 62A & 65Subway3
Mathura-Alwar- Subways in lieu of level crossings Nos. 54,58,59,94Subway3

 

SNName of SectionRlyApprox. Length (km)Cost (Rs. in cr)
1Jaipur-Sawai Madhopur-Ringas NWR188163.73

 

SNName of SectionRlyApprox. LengthCost (Rs. in cr)
1Bandikui-BharatpurNCR97103.96