प्रदेशवासी नए उत्साह और संकल्प के साथ विकास में अपनी भूमिका निभाएं

नव वर्ष पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नव वर्ष-2016 के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुुख, समृद्धि और खुशहाली लाए, जिससे हम नए उत्साह और संकल्प के साथ आगे बढ़कर प्रदेश के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभा सकें।

श्रीमती राजे ने कहा कि यह दिन हमें आत्मचिंतन का अवसर देता है, जब हम अपने नए संकल्पों और लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ’सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में हर वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देगी। हमारा सपना एक नया राजस्थान बनाने का है और यह सात करोड़ राजस्थानियों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

श्रीमती राजे ने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि सभी लोग शांति एवं आपसी सद्भाव की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में एकजुट होकर योगदान देंगे।

जयपुर, 31 दिसम्बर 2015

vr-happy-new-year-800x373