मुख्यमंत्री को जल स्वावलम्बन अभियान के लिए एक करोड़ का चैक भेंट

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री ज्योति घोष की ओर से एक करोड़ रुपये का चैक भेंट किया गया।

श्रीमती राजे ने बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से हम जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बना पायेंगे।

इस दौरान बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री वी. श्रीनिवासन भी उपस्थित थे।

जयपुर, 10 मई 2016