मुख्यमंत्री से मिला स्पेन के भारत स्थित दूतावास का प्रतिनिधिमण्डल
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भारत में स्पेन के राजदूत श्री गुस्तावो डी अरिस्तेगुइ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।
इस दौरान राजस्थान में धरोहर संरक्षण एवं आधारभूत ढांचे के विकास सहित अनेक मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रतिनिधिमण्डल में स्पेन के भारत स्थित दूतावास के पाॅलिटिकल काउन्सलर बीट्रीज लोरेन्जो, इकोनोमिक एण्ड कमर्शियल काउन्सलर श्री कार्लोस जीमेनेज, साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी काउन्सर श्री एड्रियाॅन गुतेइरेज शामिल थे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्री शैलेन्द्र अग्रवाल एवं प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 5 नवम्बर 2015
