महान समाजसेवी थे महात्मा ज्योतिबा फुले

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती (11 अप्रेल, 2016) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि ज्योतिबा फुले 19वीं सदी के एक महान समाजसेवी एवं क्रांतिकारी व्यक्तित्व थे। उन्होंने महिला, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्त्री शिक्षा के पक्षधर महात्मा ज्योतिबा फुले ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का कड़ा विरोध करते हुए समाज को नई दिशा दी। श्रीमती राजे ने कहा है कि सभी लोग महात्मा ज्योतिबा के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।

जयपुर, 10 अप्रेल 2016