श्रमिकों के कल्याण एवं खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अन्तरराष्ट्रीय श्रम दिवस (1 मई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों, खासकर श्रमिक वर्ग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि श्रमिक वर्ग किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का मुख्य आधार है। श्रमिकों के कल्याण एवं उनकी खुशहाली के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्रमिकों का जीवन स्तर सुधारने तथा उनमें कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पहली बार देश के किसी राज्य में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। कई बड़ी कंपनियों से एमओयू कर प्रदेश के श्रमिकों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है।

श्रीमती राजे ने राज्य में कार्यरत कंपनियों, उद्यमियों, गैर सरकारी संगठनों आदि से अपील की है कि वे श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं तथा स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराएं।

जयपुर, 30 अप्रेल 2016