मुख्यमंत्री की ओर से चादर रवाना
श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पेश की जाने वाली चादर रवाना की। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को ख्वाजा साहब के 804वें उर्स की मुबारकबाद दी।
श्रीमती राजे की ओर से यह चादर बुधवार को अजमेर में ख्वाजा साहब की मजार पर चढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री निवास से चादर रवानगी के समय सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक परनामी, मदरसा बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती मेहरूनिशा टाक, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अबूबकर नकवी, भाजपा नेता अमीन पठान, वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री सलावत खान, स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री फिरोज खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अब्दुल मजीद कमाण्डो, हाफिज इजहार अहमद व अन्य उपस्थित थे।
जयपुर,12 अप्रेल 2016
