संतों के बताए मार्ग पर चलने से जीवन में सकारात्मक बदलाव

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि संत-महात्माओं के प्रवचनों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण तथा समाज में शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए धार्मिक आयोजन जरूरी हैं।

श्रीमती राजे बुधवार को गोविन्ददेव जी मंदिर में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बाबा बस्तीनाथ महाराज के सानिध्य में लूनियावास में होने वाले 9108 कुंडीय मृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के प्रधान कलश की पूजा की तथा कलश को भक्तिभाव से सिर पर धारण कर गोविन्ददेवजी मंदिर से विशाल कलश यात्रा को रवाना किया। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना करते हुए उनकी पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री ने दैनिक जीवन में बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम सन्मार्ग पर चलेंगे और आपस में प्यार से पेश आएंगे तो समाज में समरसता और अपनापन बढ़ेगा। उन्होंने बाबा बालकनाथ के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

इस अवसर विधायक श्री कैलाश वर्मा, जगद्गुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद शास्त्री आदि भी उपस्थित थे।

जयपुर, 2 मार्च 2016