मुख्यमंत्री ने ई-लाॅचिंग के जरिए एचडीएफसी बैंक की 21 नई शाखाओं का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर एचडीएफसी बैंक की राजस्थान में 21 नई शाखाओं की कम्प्यूटर का बटन दबा कर ई-लाॅचिंग की। इन शाखाओं के खुलने से राज्य में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार होगा।

श्रीमती राजे ने बैंक के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनसे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष नवम्बर माह में जयपुर में किसानों के लिए ग्लोबल एग्रीटेक का आयोजन भी किया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक इस आयोजन में भी सहभागी बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने ई-लाॅचिंग के जरिए ग्राम विजय मुकुन्दपुरा, महला, झोटवाड़ा, सांभर एवं वाटिका (जयपुर), ग्राम कानपुर, फतेहनगर (उदयपुर), उचियारदा (जोधपुर), ततारपुर, बानसूर (अलवर), जालखेड़ा (कोटा), खेरलीगंज (बारां), सिवसिंहपुरा (सीकर), मकराना (नागौर), सांचैर (जालौर), कपासन (चित्तोड़गढ़), सागवाड़ा (डूंगरपुर), नवलगढ़ (झुझूनूं), केशोरायपाटन (बूंदी), मालपुरा (टोंक) और सिरोही जिला मुख्यालय पर नई शाखाओं का शुभारम्भ किया। इनमें 8 शाखाएं बैंक रहित गांवों में खोली गई हैं।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता भार्गव भगत ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों और राज्य में शुरू हुई 21 नई शाखाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को एचडीएफसी बैंक की ओर से राज्य सरकार को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेमसिंह मेहरा, शासन सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजस्थान श्री सत्येन मोदी सहित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 31 मार्च 2016