मार्बल की मूर्तियां, सेनेटरी नेपकिन एवं राखी को जीएसटी मुक्त करना स्वागत योग्य कदम

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मार्बल एवं स्टोन से बनी मूर्तियों, सेनेटरी नेपकिन एवं राखी को जीएसटी से मुक्त करने के केन्द्र सरकार के फैसले पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

श्रीमती राजे ने प्रतिमाह टैक्स जमा कराने वाले 5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा देने का स्वागत किया और कहा कि इससे छोटे करदाताओं को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने पेंट एवं वार्निश, टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सर-जूसर-ग्राइन्डर, वेक्यूम क्लीनर, फ्रीज, वॉटर हीटर जैसी घरेलू जरूरतों की वस्तुओं पर जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत करने, एक हजार रुपये तक के जूतों पर 5 प्रतिशत करने, हैंडमेड कॉरपेट और हैंडलूम दरियों पर जीएसटी 12 से 5 प्रतिशत करने का स्वागत किया है। मिरर पॉलिश्ड कोटा स्टोन टाइल्स को छोड़कर दूसरे कोटा स्टोन को
5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखने को भी अच्छा कदम बताया है।

मुख्यमंत्री ने जीएसटी में राहत देने संबंधी राजस्थान सरकार की विभिन्न मांगों को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया।

जयपुर, 21 जुलाई 2018