मुख्यमंत्री ने स्ट्रेंथ पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल पाने वाले पवन कुमावत की हौसला अफजाई की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्ट्रेंथ पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले श्री पवन कुमावत का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
श्री कुमावत ने बताया कि थाईलैण्ड में चतुर्थ स्ट्रेंथ पावर लिफ्टिंग विश्व चैम्पियनशिप 2016 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने श्रीलंका एवं थाईलैण्ड के खिलाडि़यों को पराजित करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए। इससे पहले भी दुबई में वर्ष 2015 में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में भी दो गोल्ड मेडल जीते थे।
मुख्यमंत्री ने श्री कुमावत के मेडल्स एवं प्रशंसा पत्र को देखते हुए उन्हें इस सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार सफल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सर्वश्री डीडी कुमावत, गौरी कुमावत, मधुसुदन एवं राजेन्द्र कुमावत भी उपस्थित थे।
जयपुर, 04 मार्च 2016
