मुख्यमंत्री की दीपावली पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रोशनी का यह पर्व अंधकार को दूर कर जीवन को प्रकाशमय करता है। सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक यह पावन त्यौहार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर निर्धन व्यक्तियों के अभावों को दूर कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प लें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर, गली, चैराहे और गांव-शहर को निर्मल बनाएं।

जयपुर, 10 नवम्बर 2015

vr-diwali-2015