सभी जिलों में डायलिसिस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
श्रीमती राजे ने यह निर्देश सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जापान की निप्रो कम्पनी के अधिकारियों के दल से मुलाकात के दौरान दिए। यह कम्पनी झालावाड़ मेडिकल काॅलेज में पीपीपी मोड पर बायोमेडिकल एकेडमी के माध्यम से डायलिसिस सेवाएं तथा डायलिसिस टेक्नीशियन और नर्सेज की टेªनिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रही है।
श्रीमती राजे को कम्पनी के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस सेवा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिलों में शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक दक्ष पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर राजस्थान कौशल विकास निगम के अध्यक्ष श्री गौरव गोयल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 29 फरवरी 2016