राजमाता श्रीमती विजया राजे सिंधिया का जीवन उच्च आदर्शों से परिपूर्ण था

राजमाता के जीवन पर बनी फिल्म नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी – आडवाणी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पूर्व राजमाता श्रीमती विजया राजे सिंधिया का जीवन प्रेरणादायक था। उनका व्यक्तित्व उच्च आदर्शों एवं भारतीय संस्कृति के संस्कारों से परिपूर्ण था। उन्होंने आम लोगों विशेषकर समाज के पिछड़े वर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

श्रीमती राजे मंगलवार शाम को नई दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा द्वारा संपादित पुस्तक ‘राजपथ से लोकपथ’ के नवीन संस्करण और इसके अंग्रेजी संस्करण ‘रॉयल टू पब्लिक लाइफ’ के लोकार्पण के अवसर पर सम्बोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में इन पुस्तकों पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ की स्क्रिनिंग भी की गई। पुस्तकों का लोकार्पण पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने किया।

इस अवसर पर श्री आडवाणी ने कहा कि राजमाता श्रीमती विजया राजे सिंधिया जैसी एक महान हस्ती, त्याग की प्रतिमूर्ति और विशाल व्यक्तित्व की धनी जननेता के जीवन पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण करने का मुझे सौभाग्य और सम्मान मिला है। उनके जीवन पर बनी फिल्म नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
समारोह में फिल्म की पटकथा लेखक और गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने बताया कि पूर्व राजमाता के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व और आत्मकथा पर उन्हें पहली बार वर्ष 1997 में ‘राजपथ से लोकपथ’ पुस्तक को श्री आडवाणी के साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला था। इस पुस्तक के आठ संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और पाठकों की मांग पर अंग्रेजी का पहला संस्करण प्रकाशित किया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, मध्य प्रदेश की मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, सांसद श्रीमती माया सिंह सहित सिंधिया परिवार के सदस्यगण और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। फिल्म में राजमाता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री एवं सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, फिल्म के निर्माता निर्देशक श्री गुलबहार सिंह और पुस्तक के प्रकाशक श्री प्रभात कुमार भी मौजूद थे।

नई दिल्ली/जयपुर 18 अप्रैल 2017