अन्तर्राज्यीय जल समझौतों की सही पालना करवाने में केन्द्र निर्णायक भूमिका निभाए

मुख्यमंत्री की केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार शाम नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात करके राज्य में जल संसाधनों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार अन्तर्राज्यीय जल समझौतों को सही ढंग से पालना करवाने में निर्णायक भूमिका निभाए।

श्रीमती राजे ने राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कमजोर मानसून की वजह से राज्य का काफी क्षेत्रा सूखे की समस्या से प्रभावित है। ऐसे में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सूखे से निपटने के लिए जल्द सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाए।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने श्रीमती राजे को राजस्थान की जल संबंधी अन्तर्राज्यीय समस्याओं और सूखे से निपटने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिलीं मुख्यमंत्री

इससे पहले मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

जयपुर/नई दिल्ली, 08 अप्रेल, 2016