मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल श्री मेहरा के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व राज्यपाल श्री ओ.पी. मेहरा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने कहा है कि स्व. मेहरा ने वायु सेना में रहते हुए देश के लिए अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने राजस्थान एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाओं के दौरान सदैव जनकल्याण को प्राथमिकता दी। स्व. मेहरा ने खेलों के विकास और उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
जयपुर, 9 नवम्बर 2015
