मुख्यमंत्री की श्रीमती आडवाणी के निधन पर संवेदना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी श्रीमती कमला आडवाणी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि श्रीमती कमला आडवाणी एक मिलनसार महिला थी, जिन्होंने हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया और उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहीं। वे समर्पण की प्रतिमूर्ति थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आडवाणी जी की शक्ति स्रोत थीं। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उनके स्नेह के कायल थे, जिनमें से मैं भी एक हूं। पार्टी को मजबूत बनाने में उनका सदैव योगदान रहा।

श्रीमती राजे ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

जयपुर, 06 अप्रेल 2016