मुख्यमंत्री की प्रो. बलराज मधोक के निधन पर संवेदनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जनसंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रो. बलराज मधोक के निधन पर शोक प्रकट किया है। श्रीमती राजे ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. प्रो. मधोक भारतीय जनसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापकों में से एक थे। उनके निधन से देश ने एक शिक्षाविद, इतिहासवेत्ता और कुशल राजनीतिक विश्लेषक खो दिया है। श्रीमती राजे ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये परमपिता परमेश्वर से कामना की है।
जयपुर, 2 मई 2016
