शिक्षा तरक्की का मूल मंत्र
मौलाना अबुल कलाम आजाद जयन्ती: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर प्रदेश की जनता को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि शिक्षा तरक्की का मूल मंत्र है। इससे अज्ञान का अंधकार दूर होता है और सर्वत्र खुशहाली का उजियारा फैलता है। स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक मौलाना आजाद ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें हर बालक-बालिका को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे साक्षरता दर में वृद्धि के लिए अपने पुरजोर प्रयास करें ताकि हमारा राज्य विकास के नए पायदान पर कदम रख सके।
जयपुर, 14 नवम्बर 2015

