मुख्यमंत्री ने भैया दूज पर प्रदेशवासियों की बधाई दी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भैया दूज के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने कहा है कि यह पर्व भाइयों के प्रति बहनों की श्रद्धा और विश्वास का पर्व है। यह त्यौहार न केवल भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक है बल्कि साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता का भी प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भाई-बहन के प्रेम के इस पावन पर्व पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें।

जयपुर, 12 नवम्बर 2015