बालोतरा में फैक्ट्रियों पर लगी रोक हटने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर बालोतरा क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्रियों के कामकाज पर लगी रोक हटने पर आभार जताया।

मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि कपड़ा फैक्ट्रियों के संचालन पर लगी रोक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा हटाने से बालोतरा एवं आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है और यह राज्य सरकार द्वारा अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखने के कारण ही संभव हुआ है।

प्रतिनिधिमण्डल में विधायक श्री कैलाश चैधरी सहित अन्य गणमान्यजन शामिल थे।

जयपुर, 7 नवम्बर 2015