मुख्यमंत्री आॅटो रिक्शा में बैठ एसएमएस कन्वेंशन पहुंची
नाई की थड़ी निवासी आॅटो रिक्शाचालक महमूद कुरैशी की खुशी का आज उस समय ठिकाना नहीं रहा जब मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने उसके आॅटो रिक्शा में बैठकर उसे एसएमएस कन्वेंशन सेन्टर चलने के लिए कहा।
महमूद को एकबारगी तो विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई मुख्यमंत्री उसके आॅटो रिक्शा में बैठ सकता है। श्रीमती राजे के इस सहज आग्रह को देख वह खुशी से भर उठा। अपने सरकारी निवास 13, सिविल लाइंस से मुख्यमंत्री उसके आॅटो रिक्शा में बैठकर एसएमएस कन्वेंशन सेन्टर पहुंचीं।
हुआ यूं कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने जयपुर में आॅटो रिक्शा को प्रदेश की लोककथाओं पर आधारित चित्रों से सजाने की अनूठी पहल की है। इसी कड़ी में मंगलवार प्रातः जयपुर नगर निगम के कमिश्नर श्री आशुतोष एटी पेंडणेकर लोककलाओं से सजे कुछ आॅटो रिक्शा एवं उनके चालकों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री को इसी दौरान एसएमएस कन्वेंशन जाना था। मुख्यमंत्री ने आॅटोचालक महमूद से उन्हें वहां ले चलने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे की पहल पर रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के दौरान गुलाबीनगर जयपुर में दौड़ने वाले ये आॅटोरिक्शा राजस्थानी कला का प्रचार-प्रसार करेंगे। करीब 100 आॅटोरिक्शा पर राजस्थानी कला की विभिन्न विधाओं की पेंटिंग्स चित्रित की जाएंगी। जयपुर नगर निगम 20 से 22 नवम्बर तक शहर में पांच स्थानों, सांगानेर एयरपोर्ट, हवामहल, आमेर किला, जलमहल की पाल एवं अल्बर्ट हाॅल पर काॅर्टिस्ट आॅटो आर्ट प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदर्शनी में आॅटोमोबाइल से संबंधित 300 पेंटिंग्स और कलाकृतियों के साथ ही 20 विंटेज कारों का प्रदर्शन होगा।
जयपुर, 3 नवम्बर 2015

