मुख्यमंत्री से एशियाड में पदक विजेता राजस्थान के खिलाडि़यों ने भेंट की

जयपुर, 9 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पिछले दिनों इंचियोन (दक्षिण कोरिया) में सम्पन्न एशियाई खेलों की टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांस्य पदक जीतने वाले राजस्थान के सभी छः खिलाडि़यों ने मुलाकात की।

श्रीमती राजे ने एशियाड में राजस्थान के खिलाडि़यों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी उपलब्धियों से देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ये सफलता इन खिलाडि़यों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने खिलाडि़यों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने में परिजनों के योगदान की भी सराहना की। मुख्यमंत्री से भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत ने पदक विजेताओं का परिचय कराया।

मुख्यमंत्री ने पुरूष कम्पाउण्ड तीरंदाजी टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता श्री रजत चैहान, महिला एवं पुरूष कबड्डी में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य क्रमशः सुश्री सुमित्रा शर्मा व श्री नवनीत गौतम, महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में देश के लिए एशियाड में पहली बार रजत पदक जीतने वाली सुश्री मंजुबाला, डबल ट्रेप निशानेबाजी में कांस्य पदक विजेता सुश्री शगुन चैधरी तथा नौकायन टीम स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता श्री बजरंगलाल ताखर का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने खिलाडि़यों को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव युवा एवं खेल मामलात श्री जे.सी.महान्ति व राजस्थान क्रीड़ा परिषद् के सचिव श्री बृजेन्द्र सिंह परमार के अलावा विजेता खिलाडि़यों के परिजन भी उपस्थित थे।

[slideshow]