मुख्यमंत्री की अम्बेडकर जयंती पर शुभकामनाएं
श्रीमती वसुन्धरा राजे ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती (14 अप्रेल) के अवसर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में श्रीमती राजे ने कहा कि महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता डाॅ. अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन कुप्रथाओं के उन्मूलन और समाज के पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलित एवं वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और समाज में बराबरी का हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे समानता, विश्व बन्धुत्व एवं शोषण मुक्त समाज की भावना पर आधारित बाबा साहेब के आदर्शों को अंगीकार कर देश एवं प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें।
जयपुर,14 अप्रेल 2016
