मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रदेशवासियों से होंगी रूबरू
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदेश की जनता से आकाशवाणी पर सीधा सवांद करेंगी। फोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से श्रोता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0141- 2200600, 700 और 800 पर फोन कर मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रदेशवासी मुख्यमंत्री से सरकार के तीन वर्ष के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर सीधे बातचीत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में आप अपने सुझाव और अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण राज्य के सभी प्राइमरी, स्थानीय, विविध भारती एवं एफएम सहित 19 आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ किया जायेगा।
जयपुर, 13 दिसम्बर 2016
