मुख्यमंत्री की ओर से चादर पेश राजस्थान में अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

ख्वाजा साहब का 804 वां उर्स

श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804 वें उर्स में बुधवार को चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी है।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिशां टांक, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री अबु बकर नकवी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने मुख्यमंत्री की ओर से चादर चढ़ाकर गरीब नवाज से प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।

इस अवसर पर मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिशां टांक ने बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश इस प्रकार है-

“सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 804 वें सालाना उर्स के मुकद्दस मौके पर मैं तमाम प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद देती हूं। ख्वाजा साहब ने भाईचारे, मोहब्बत और कौमी एकता का जो पैगाम दिया है, उसे हमें अमल में लाकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखना होगा। आज मैं पूरी अकीदत के साथ ख्वाजा साहब के दर पर अपनी ओर से चादर पेश कर रही हूं। उर्स के इस मुबारक मौके पर मैं दुआ करती हूं कि उनके फजलो करम से देश और प्रदेश मैं अमन, चैन और खुशहाली बनी रहे।“

खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने जियारत कराई एवं सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। अंजुमन व दरगाह कमेटी की ओर से भी स्वागत किया गया।

जयपुर, 13 अप्रेल, 2016