सड़क परियोजनाओं व अन्य लंबित प्रस्तावों पर की चर्चा
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में मुलाकात कर राजस्थान में चल रही सड़क परियोजनाओं एवं अन्य लंबित प्रस्तावों पर जल्द कार्यवाही का आग्रह किया। श्रीमती राजे ने श्री गडकरी से नए राष्ट्रीय राजमार्गों एवं पिछड़े क्षेत्रों में विकसित की जाने वाली सड़कों के निर्माण से संबंधित परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया।
जयपुर/नई दिल्ली 09 अप्रेल 2016
