मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ देखी ‘एयरलिफ्ट’
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को यहां आइनोक्स, क्रिस्टलपाम में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य मंत्री मण्डल के सदस्यों, विधायकों, विभिन्न आयोगों एवं बोर्ड के अध्यक्षों के साथ फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। उन्होंने फिल्म की तारीफ की और स्टोरी को प्रेरणास्पद बताया।
मुख्यमंत्री ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि बजट सत्र सौहार्दपूर्ण रहा। सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाये और अपनी समस्याएं रखी। ऐसे में इसका समापन भी सौहार्दपूर्ण माहौल में करने की हमारी कोशिश रही।
जयपुर, 5 अपे्रल 2016
