मुख्यमंत्री राजस्थान स्टार्टअप फेस्ट का शुभारम्भ करेंगी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार को सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में ‘राजस्थान स्टार्टअप फेस्ट-2015’ का शुभारम्भ करेंगी। यह आयोजन प्रदेश में युवा उद्यमियों एवं नवोदित कम्पनियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
श्रीमती राजे ने उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राज्य की पहली स्टार्टअप नीति बनाने की पहल की है। नवम्बर माह में प्रस्तावित रिजर्सेंट राजस्थान समिट से पहले उद्यमशील विद्यार्थियों एवं संस्थानिक इनक्यूबेशन संगठनों के नवीन एवं रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहन एवं मूर्त रूप देने के उद्देश्य से इस फेस्टिवल का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है।
राजस्थान स्टार्टअप नीति-2015 के तहत आगामी 5 वर्ष में 50 इनक्यूबेटर संगठनों की स्थापना, 500 नवीन स्टार्टअप को इक्यूबेट करना, एक लाख वर्गफुट इनक्यूबेशन स्पेस का विकास तथा स्टार्टअप कम्पनियों के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, विभिन्न देशी व विदेशी आई.टी. कम्पनियों के अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहेंगे।
जयपुर 8 अक्टूबर 2015
