मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्कूल बैग
संशोधित राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को स्कूल बैग, काॅपी, किताब, पानी की बोतल एवं चाॅकलेट वितरित की। श्रीमती राजे ने आत्मीयता के साथ इन जरूरतमंद बच्चों से बातचीत करते हुए उनका नाम, कक्षा एवं पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत की। भाजपा जयपुर जिला देहात की ओर से आयोजित इस आयोजन में जयपुर भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष श्री डीडी कुमावत एवं महामंत्री श्री अमित शर्मा मौजूद थे।
जयपुर, 12 अक्टूबर 2015
