रोडवेज को 150 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को 150 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की स्वीकृति दी है। यह राशि निगम कार्मिकों को वेतन भत्ते तथा पेंशन आदि के नियमित भुगतान एवं निगम की खराब वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए दी गई है।

ऋण का भुगतान सितम्बर माह से ही 30-30 करोड़ रूपये की पांच मासिक किस्तों में किया जायेगा। ऋण की राशि राजस्थान स्टेट बस टर्मिनल डवलपमेन्ट अथाॅरिटी को हस्तान्तरित की जाने वाली आरएसआरटीसी की परिसम्पत्तियों के विरूद्ध अंश पूंजी के रूप में परिवर्तनीय होगी।

जयपुर, 22 सितम्बर 2015