नवाचार अपनाकर लिखें शहरों के विकास की नई कहानी

निकाय प्रमुख एवं निकाय अधिकारियों की दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अब शहरों के विकास की नई कहानी लिखने का समय आ गया है। इसके लिए नवाचार एवं नई तकनीक अपनाते हुए निकायों के जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करना होगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में निकाय प्रमुख एवं निकाय अधिकारियों की दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी सर्विस अच्छे तरीके से सही समय पर मिल जाये यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के सपनों को पूरा करने के लिए आप सभी को टीम वर्क, ईमानदारी एवं आमजन के प्यार व विश्वास के साथ काम करना होगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि निकायों को शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की चुनौती स्वीकार करनी होगी। इसके लिए आपको स्थानीय जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उद्यमियों को साथ लेकर बाबा आदम के जमाने की सोच छोड़कर नये विचारों को अपनाते हुए काम करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले निकायों के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए निकाय दिवस का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि आप सभी मेहनत कर अपने अपने शहर को नम्बर वन बनायें ताकि लोग राजस्थान के सुन्दर और चमचमाते हुए शहरों को देखने आयें।

श्रीमती राजे ने कहा कि साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन के कामों में नवाचार की आवश्यकता है। लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, ऐसे में शहरों में बगीचों के रखरखाव, वाकिंग ट्रैक एवं जलाशयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि लोग इन सुविधाओं का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि शहरों के प्रवेश द्वारों को आकर्षक व सुन्दर बनायें जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण एवं शहरों के कायाकल्प के लिए नवीन तकनीक आधारित एप एवं अन्य समाधानों को उपयोग में लें।

मुख्यमंत्री के कार्यशाला में पहुंचने पर निकाय प्रमुखों ने उनका स्वागत किया। कार्यशाला में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत, प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर, 9 अक्टूबर 2015

DSC_8234

DSC_8261