मुख्यमंत्री ने किया बीकानेर हाउस में हेरिटेज संरक्षण कार्याे का निरीक्षण

जयपुर, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को नई दिल्ली में बीकानेर हाउस का निरीक्षण किया और भवन में हेरिटेज संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

श्रीमती राजे ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को हेरिटेज-संरक्षण और बीकानेर हाउस के मौलिक स्वरूप को निखारने की हिदायत दी और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इडिया गेट से सटे इस ऐतिहासिक भवन को ‘‘गेट वे आॅफ राजस्थान’’ के रूप में विकसित करने के प्रयासों को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने भवन के ‘कन्वेंशन-हाॅल’ और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और भवन को राजस्थानी कला एवं संस्कृति के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान राज्य के मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, दिल्ली में राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त डाॅ. सविता आनन्द, सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।