नेपाल ने कहा शुक्रिया टीम राजस्थान, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताया आभार

नेपाल के लोगों ने वहां आये विनाशकारी भूकम्प के बाद टीम राजस्थान द्वारा की गई मदद के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा राजस्थान की जनता के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री को नेपाल के कई लोगों ने फोन तथा पत्रों के माध्यम से नेपाल में राहत पहुंचाने के लिये उनके प्रयासों तथा राजस्थान से भेजी गई टीम राजस्थान की प्रशंसा की।

नेपाल के प्रमुख राजनैतिक दल राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के अध्यक्ष श्री पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा ने श्रीमती राजे को लिखे पत्र में राज्य सरकार द्वारा नेपाल में चलाए गए राहत कार्य की सराहना की। कहा कि संकट की घड़ी में बिना समय गंवाए श्रीमती राजे ने नेपाल की जो सहायता की, उसके लिए नेपाल की जनता उनकी शुक्रगुजार है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडे के नेतृत्व में भेजे गए राहत दल की भी प्रशंसा की।

राहत दल लौटा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने नेपाल में आए इस विनाशकारी भूकंप की जानकारी मिलते ही वहां फंसे राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी तथा नेपाल के लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए तत्काल ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री श्रीमत पांडे तथा पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में दो राहत दल वहां भेजे। जिन्होनें बार-बार आ रहे भूकम्प के झटकों के बावजूद वहां रूककर मानवीय संवेदना का परिचय दिया और दिन-रात राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई।

ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडे के नेतृत्व में राहत दल ने लौटने के बाद मंगलवार को श्रीमती राजे से मुलाकात की और उन्हें राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दल में अति. पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा, निदेशक वित्त आर.आर.ई.सी. श्री संदीप चैहान, संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास श्री उज्ज्वल राठौड तथा अन्य अधिकारी सम्मिलित थे। श्री राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में गये दल में आईपीएस श्री विकास पाठक, अतिरिक्त आयुक्त यातायात श्री ओ.पी.गुप्ता एवं श्री मुल्कराज भी थे। इसके अलावा रोडवेज के डीलक्स आगार के मुख्य प्रबंधक श्री रवि सोनी एवं कार्यकारी प्रबंधक स्टोर श्री खेमचन्द भी नेपाल गये दलों में शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सफल अभियान के लिए सभी को बधाई दी।

हर जिले से राहत सामग्री भेजी गई

मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के हर जिले से भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए खाद्य एवं राहत सामग्री से भरे ट्रक नेपाल भेजे गए। प्रदेश से खाद्य एवं राहत सामग्री के 50 से भी अधिक ट्रक नेपाल भेजे गए। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश से 41 सदस्यीय चिकित्सा दल को भूकंप पीडि़तों की सहायता करने नेपाल भेजा था। राज्य सरकार के निर्देश पर नेपाल से लौटे प्रत्येक जरूरतमंद को अनुग्रह राशि और दिल्ली में राजस्थान हाउस में ठहराने, खाने-पीने और रोडवेज की बसों के जरिए गंतव्य स्थानों तक निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी।

जयपुर, 12 मई 2015