मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 1 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत आगामी 1 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जल स्वावलम्बन अभियान में चिन्हित प्रथम चरण के स्थानों पर 25 लाख से अधिक पौधे लगाए जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण अभियान की तैयारियां प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जो 25 लाख पौधे लगाए जाएं उनकी समुचित देखभाल का प्रबंध भी किया जाये, ताकि वे जीवित रहें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि वृक्षारोपण से जुड़ने के लिए आमजन को प्रेरित करें।
श्रीमती राजे ने निर्देश दिए कि जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को समुचित प्रोत्साहन भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाएं और स्कूली बच्चे वृक्षारोपण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान किसी भी जिले में पौधों की कमी नहीं आने दी जाये। जिन जिलों में पौधों की कमी है वहां निकटवर्ती जिलों से इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री निहालचंद गोयल ने बताया कि प्रदेश में इस बार वन विभाग, किसानों, पौध वितरण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं अन्य माध्यमों से कुल 4 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान प्रदेश में 57 हजार 103 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्ष आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, राजस्थान रिवर बेसिन अथाॅरिटी के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे, मनरेगा आयुक्त श्री रोहित कुमार, पीसीसीएफ श्री एसएस चैधरी, जल ग्रहण क्षेत्र विकास आयुक्त श्री अनुराग भारद्वाज सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 16 जून 2016
