मुख्यमंत्री ने केन्द्र से की 11 हजार 886 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार शाम केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से उनके नाॅर्थ ब्लाॅक स्थित कार्यालय में मुलाकात कर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एन.डी.आर.एफ.) के अंतर्गत राज्य के आपदा ग्रस्त किसानों के लिए 11 हजार 886 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से राज्य में रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार द्वारा आपदाग्रस्त किसानों को हरसंभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रीमती राजे के साथ राज्य के गृह एवं आपदा राहत मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया एवं राहत सचिव श्री रोहित कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे।

नई दिल्ली/जयपुर, 13 मई 2015

1FMCM-post-img