संभावित निवेश एवं पार्टनशिप को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मलेशिया के निर्माण मंत्री दातो श्री हाजी फादिल्लाह बिन हाजी युसूफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान निवेश के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य को पीपीपी मोड़ पर कार्य करने के लिए तकनीकी दक्षता एवं वित्तीय संसाधन से लैस पार्टनर की जरूरत है। उन्होंने कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड (सीआईडीबी), मलेशिया को हाईवे निर्माण के साथ-साथ, अफोर्डेबल हाउसिंग एवं जयपुर मेट्रो फेज-2 में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। उनकी प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर मेट्रो फेज-2 में संभावित पार्टनरशिप पर भी चर्चा हुई।

श्रीमती राजे ने इस बात पर जोर दिया कि सीआईडीबी, मलेशिया नवम्बर में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन से पहले हाईवे निर्माण से जुड़े ठोस प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत राज्य में अगले तीन साल में 15 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मलेशियाई कंपनी भी आवास निर्माण में निवेश कर सकती है।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में करीब साढे तीन हजार किलोमीटर लम्बे हाईवे के निर्माण से जुड़े 8 हजार 200 करोड़ रुपये के छह पैकेज से संबंधित प्रस्ताव सीआईडीबी के समक्ष रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सीआईडीबी ने स्विस चैलेंज सिस्टम में रुचि दिखाई है।

बैठक में भारत में मलेशिया के राजदूत दातुक नैमून अश्अकील बिन मोहम्मद, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी. गुप्ता, सीआईडीबी मलेशिया के सीईओ दातो श्री डाॅ. जूदिन बिन अब्दुल करीम, मलेशिया हाईवे ऑथोरिटी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल इंजीनियर सालेह बिन साथिमन एवं अन्य शामिल थे।

जयपुर, 14 अक्टूबर 2015

DSC_8324