क्योसेरा जापान के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

जापान के क्योसेरा कार्पोरेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री की जापान यात्रा के बाद जापान की कई कम्पनियां राजस्थान में निवेश करने के लिए रुचि दिखा रही हैं। जैट्रो नीमराणा में दूसरा प्रोजेक्ट लगाने का उत्सुक है। क्योसेरा के प्रतिनिधि मण्डल में क्योसेरा के एमडी मि. कीटामुरा, जैट्रो के सीडीजी मि. नाओयोशी, नोगुची, डीजी जैट्रो मि. ओसामु टाकी तथा जैट्रो के ही मि. डाइकोकु शामिल थे। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव (उद्योग) श्रीमती वीनू गुप्ता भी उपस्थित थीं।

जयपुर 12 मई 2015

DSC_0939-post-img