मुख्यमंत्री की विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर श्री राव राजेन्द्र सिंह को बधाई

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर श्री राव राजेन्द्र सिंह के निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी।

श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की समृद्ध परम्पराओं के अनुरूप श्री राव राजेन्द्र सिंह का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन होना मेरे और मेरे दल के लिए ही नहीं, पूरे सदन के लिए गौरव की बात है। निर्विरोध निर्वाचन के लिए मैं सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री राव एक अनुभवी, विद्वान एवं विभिन्न विषयों पर मजबूत पकड़ रखने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। साथ ही एक योग्य, विधिवेत्ता और संविधान के ज्ञाता भी हैं, जिससे इनका सदन को मार्गदर्शन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र सदन में लोकतंत्र के दो पहिये हैं। एक सत्ता पक्ष और दूसरा प्रतिपक्ष। मुझे पूरा विश्वास है श्री राव इस संतुलन को बनाये रखते हुए इस पद का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।

जयपुर, 18 सितम्बर 2015