जनता की सेवा में जुटे रहें, कल भी हमारा होगा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भाजपा विधायकों से कहा कि जनता के सुख दुख में काम आओगे, तो दुबारा मौका मिलेगा। जनता के आंसू पोंछेंगे तो फिर आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि पद के अभिमान में जनता को भूल गए तो तीन साल बाद जनता भी हमें याद नहीं रखेगी, इसलिए जनता की सेवा में जुटे रहें।

श्रीमती राजे मंगलवार को 8, सिविल लाइंस पर आयोजित विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन वर्ष का समय है। इसमें हमें बहुत कुछ करना है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में समर्पण भाव से विकास में जुटेंगे तो निश्चित रूप से आने वाला कल भी हमारा ही होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष की मंशा सदन नहीं चलने देने की रहेगी। वे बेबुनियाद आरोपों से सदन को बाधित करने का प्रयास करेंगे, लेकिन हमें सदन के मान-सम्मान के लिए हर सम्भव प्रयास करना है।

भावना में नहीं बहें

श्रीमती राजे ने कहा कि कोई भी विधायक भावना में बहकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें जिससे इस पवित्र सदन की गरिमा को आघात पहुंचे। सभी विधायक धैर्य और शालीनता का परिचय दें। क्योंकि भाजपा अपने अच्छे संस्कारों के कारण ही आज इस मुकाम पर पहुंची है। हम सबके लिए पद नहीं संगठन सर्वोपरि है। मैंने भी अपने समूचे राजनीतिक जीवन में संगठन को ही सर्वोच्च समझा। उसी संगठन ने मुझे यहां तक पहुंचाया है।

सदन में नहीं करें अभिमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष व प्रतिपक्ष लोकतंत्र के दो पहिये हैं, इसलिए हमें प्रतिपक्ष के साथ भाईचारे से रहना है। सदन में हमें यह अभिमान नहीं होना चाहिए कि हम संख्या बल में प्रतिपक्ष से सात गुना हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान के नव-निर्माण का जो संकल्प सबने मिलकर लिया है, वह सबके सहयोग से निश्चित रूप से पूरा होगा।

प्रधानमंत्री ने सराहा सरकार के प्रयासों को

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार के प्रयासों को सराहा है। हाल ही में विश्व बैंक की ‘‘इज आॅफ डूईंग बिजनेस‘‘ रैकिंग में राजस्थान को देश के टाॅप राज्यों में शामिल किया है। विकास और निवेश को बढ़ाने के लिहाज से तैयार की गई एक विस्तृत रिपोर्ट में राजस्थान टाॅप छः राज्यों में शामिल है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।

इससे पहले बैठक में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन का स्वागत किया गया। बैठक को गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।

जयपुर, 15 सितम्बर 2015