विकास की पटरी पर अर्थव्यवस्था को गति देगा बजट

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा शनिवार को संसद में प्रस्तुत आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी पर पूरी गति देने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन एवं युवाओं में रोजगार सृजन के लिए बजट में ठोस प्रावधान किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के लिए कुम्भलगढ़ एवं राजस्थान के अन्य किलों के लिए बजट में किये गये प्रावधान तथा 150 देशों के विदेशी पर्यटकों को वीजा आॅन अराइवल की सुविधा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च की स्थापना की घोषणा का लाभ फार्मेसी के विद्यार्थियों को मिलेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि बजट में कालेधन के विरूद्ध सख्त कानून लाने की घोषणा इस दिशा में सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महज 12 रुपये के प्रीमियम में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने की योजना से गरीबों का जीवन आसान बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कौशल मिशन की स्थापना से रोजगार सृजित होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

जयपुर, 28 फरवरी 2015