मुख्यमंत्री श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा में शामिल हुईं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार सायं श्री अग्रवाल समाज समिति की ओर से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुईं। श्रीमती राजे ने वहां श्री अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना की तथा आरती उतारी।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर, साफा पहनाकर एवं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी तथा समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
जयपुर, 13 अक्टूबर 2015
