मुख्यमंत्री ने की बिल्डर्स एवं डवलपर्स से बजट पूर्व चर्चा

जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक में बिल्डर्स एवं डवलपर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।

श्रीमती राजे ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम पर चर्चा की। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उपयोगी सुझाव दिये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्रेडाई, राजस्थान के डाक टिकट का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस.मेहरा, जेडीसी श्री शिखर अग्रवाल, वाणिज्य कर आयुक्त श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव वित्त श्री प्रवीण गुप्ता सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।