मुख्यमंत्री की मकर संक्रांति के पर्व पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व जीवन में दान-पुण्य के महत्त्व तथा जरूरतमंदों के सुख-दुःख में भागीदार बनने की प्रेरणा देता है। फसल पकने की खुशी से जुड़ा यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद करने का संकल्प लें। साथ ही, पतंग उड़ाते समय इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि मासूम पक्षियों तथा वाहन चालकों को नुकसान पहुंचाने वाले मांझे से कोई तकलीफ न हो।

जयपुर, 13 जनवरी 2017