देश सेवा के लिए अपने आपको समर्पित करें

महाराणा प्रताप जयंती

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महाराणा प्रताप जयंती (7 जून) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि महाराणा प्रताप मरूधरा के वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा और आत्म गौरव के लिए सभी सुखों का त्याग कर कड़ा संघर्ष किया। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश-प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव ही अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हम सभी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर देश-प्रदेश की सेवा के लिए अपने आपको समर्पित करते हुए कार्य करें ताकि हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल हो सके।

जयपुर, 6 जून 2016