केन्द्रीय मंत्री ने की राजस्थान के श्रम सुधारों की प्रशंसा
मुख्यमंत्री से श्री बंडारू दत्तात्रेय की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को केन्द्रीय श्रम मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान केन्द्रीय श्रम मंत्री ने राजस्थान में लागू किए गए श्रम सुधारों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी श्रम सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में ईएसआई की 25 डिस्पेंसरी को 6 बेड के ईएसआई हॉस्पिटल में क्रमोन्नत किया जाएगा। श्रीमती राजे ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इन अस्पतालों के लिए जमीन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय श्रम मंत्री से अजमेर, जोधपुर, अलवर एवं झालावाड़ में मॉडल केरियर सेन्टर खोलने पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि राज्य के तीन जिलों बीकानेर, कोटा एवं भरतपुर में पहले से ही मॉडल केरियर सेन्टर तैयार हो रहे हैं।
इस अवसर पर राज्य के श्रम मंत्री डॉ. जसवंत यादव, भारत सरकार के श्रम विभाग की सचिव श्रीमती एम. सत्यवती, प्रमुख शासन सचिव, श्रम एवं रोजगार श्री रजत मिश्र भी उपस्थित थे।

जयपुर, 4 मई 2017
