प्रदेश में संभावित भागीदारी के क्षेत्रों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सॉफ्ट बैंक कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं सीईओ श्री मासायोशी सोन ने मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान राजस्थान में संभावित भागीदारी के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई।

श्रीमती राजे से सॉफ्ट बैंक चेयरमैन ने उभरती हुई तकनीक के माध्यम से लोगों के जीवन में आ रहे बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने सॉफ्ट बैंक के वैश्विक परिचालन के बारे में भी बताया। श्री सोन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात को याद करते हुए जापान द्वारा भारत में किये जाने वाले निवेश को बढ़ाने की जापानी कॉर्पोरेशन की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने श्री सोन एवं उनकी टीम का स्वागत किया और उन्हें राजस्थान में निवेश एवं भागीदारी की संभावनाओं के बारे में बताया। श्रीमती राजे ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप तथा सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया। सॉफ्ट बैंक कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने श्रीमती राजे को आश्वस्त किया कि उनकी नवगठित टीम इंडिया राज्य सरकार के साथ संवाद जारी रखेगी।

मुलाकात के दौरान एस.बी.जी. क्लीनटेक के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज कोहली एवं सॉफ्ट बैंक कॉर्पोरेशन के कार्यकारी सलाहकार श्री रमन नंदा भी उपस्थित थे।

जयपुर, 24 जून 2015