देश में पहला, प्रदेश के हर नागरिक के लिए मुफ्त 
ई-वॉल्ट और ई-मेल की सुविधा शुरू

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को डिजिफेस्ट के दौरान प्रदेश के हर नागरिक के लिए ई-मेल और ई-वॉल्ट की फ्री सुविधा का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने दो महिला लाभार्थियों रेहाना बानो और राजेश गौड़ को राज-साइन, ई-वॉल्ट, ई-मेल और एसएसओ सुविधायुक्त भामाशाह डिजिकिट सौंपे। श्रीमती राजे ने कहा कि अब आमजन भी अपने दस्तावेज डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे क्योंकि सरकार की ओर से निःशुल्क ई-मेल और ई-वॉल्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इसके साथ ही राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां हर नागरिक के लिए सरकार की ओर से ई-मेल की निःशुल्क सुविधा शुरू की गई है। कोई भी नागरिक mail.rajasthan.in पर जाकर अपना ई-मेल एड्रेस बना सकेगा।

जयपुर/कोटा, 18 अगस्त 2017