मुख्यमंत्री ने किया पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग के बैनर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अगले वर्ष 5 जनवरी से 14 जनवरी, 2018 तक जोधपुर में आयोजित होने वाले पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग उत्सव के बेनर का लोकार्पण किया।

इस मौके पर श्रीमती राजे ने उत्सव की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस उत्सव के माध्यम से राजस्थान के हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही उन्हें नए मार्केट उपलब्ध हो रहे हैं।

राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को उत्सव में होने वाली गतिविधियां की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्सव में प्रतिदिन महत्वपूर्ण गोष्ठियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

जयपुर/नई दिल्ली, 21 नवम्बर 2017