गेप सागर की खूबसूरती को बनाए रखें

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे डूंगरपुर जिले में अपने दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को गेप सागर झील पहुंचीं। उन्होंने झील की खूबसूरती को निहारा और वहां चल रहे विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने नगर परिषद् सभापति श्री के.के. गुप्ता को निर्देश दिए कि झील में गन्दगी ना हो और स्वच्छता बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, जलदाय राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा तथा राज्यसभा सदस्य श्री हर्षवर्द्धन सिंह भी मौजूद थे।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अस्पताल रोड स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर वागड़ क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप स्मारक समिति से जुड़े राजपूत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मुख्यमंत्री का मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

डूंगरपुर/जयपुर, 16 जुलाई 2018